कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की अहम बैठक, संगठन मजबूती और अधिकारों की लड़ाई पर हुआ मंथन ।

Spread the love

रांची : झारखंड प्रदेश इंडियन नेशनल कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज कांग्रेस भवन स्थित लंबोदर पाठक सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश प्रभारी राहुल राज, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश तथा अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन प्रदेश कार्यालय प्रभारी राजू राम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कामता प्रसाद पासवान द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी राहुल राज ने कहा कि राज्य में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए अनुसूचित जाति विभाग को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाना आवश्यक है। बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग को प्राप्त संवैधानिक अधिकारों की प्रभावी प्राप्ति को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि विभाग सुनियोजित रणनीति के तहत अपनी मांगों और मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखेगा।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष केदार पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा। एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी से प्राप्त सभी निर्देशों का ईमानदारीपूर्वक पालन किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग के सभी जिलों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव और मंतव्य प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखे। कार्यक्रम में राजू दास, पिंटू कुमार तुरी, भुनेश्वर राम, मुकेश कुमार पासवान, सुदेश राम, दशरथ पासवान, सोनू नायक, मनोज कुमार पासवान, प्रशांत किशोर अमल दास, शंभू रविदास, संजय पासवान, सुनिता मुखी, उषा पासवान, अरविंद राम, सूरज मुखी, प्रेम कुमार दत्ता सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply