10 वर्षो में BJP ने सिर्फ झूठे वादे और झूठे सपने दिखाये,प्रचंड बेरोजगारी और महंगाई से जनता त्रस्त-राजद

Spread the love

प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने राजद कार्यालय में बैठक के दौरान नेताओं से कहा कि सभी लोग बीजेपी के 10 वर्षो के खोखले वादे और असफल कार्यकाल के विषय में घर घर जाकर जनता को बताने का कार्य करने की जरूरत है।



यादव ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झूठी गारंटी को जनता गंभीरता से नहीं ले रही है ! देशवासियों को बीजेपी पर भरोसा नही है क्योंकि 10 वर्षो के कार्यकाल में बीजेपी ने सिर्फ बड़ी बड़ी वादा करते रहा,सिर्फ झूठी सपने दिखाने का काम किया ,भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आजाद भारत के इतिहास में पिछले 45 वर्षो में पहली बार देश में प्रचंड बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है ! युवा वर्ग अपनी डिग्रियां लेकर भटक रहा है कहीं भी उसे नौकरी रोजगार का सहारा नहीं मिल पा रहा है ।



देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गृहणियों को भी झूठ बोल कर ठगने का काम किया है उज्ज्वला गैस सिलेंडर किसी भी परिवार को नही मिल रहा, हालात ऐसी है की देश का मजदूर,किसान, जवान सभी परेशान हैं ! इसलिए इन सभी बातों को लेकर राजद के लोग पंचायत स्तर पर जागरूक करने का काम करेंगे !
पलामू में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है,निश्चित तौर पर राजद प्रत्याशी ममता भुइयां भारी मतों से चुनाव जीत दर्ज कर इतिहास रचने का काम करेंगी।

बैठक में महासचिव आबिद अली, सचिव रामकुमार यादव,श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर गोप,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव शब्बर फातमी, का.सचिव शालिग्राम पांडेय,फुलमनी देवी,सनिया बारला सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply