झारखंड के बोकारो स्टील प्लांट में अप्रेंटिस का प्रशिक्षण लेने वाले विस्थापित युवाओं का आंदोलन गुरुवार की शाम हिंसक हो गया शाम 5:00 बजे बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश करने पर वहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया घटना में चार विस्थापित युवा घायल हो गए इनमें से एक की मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

इधर इस घटना के विरोध में आजसू पार्टी ने शुक्रवार को बोकारो बंद का आह्वान किया है।
भाजपा ने इसका समर्थन किया है विस्थापितों के समर्थन में देर शाम विधायक जयराम महतो भी घटनास्थल पर पहुंचे लाठी चार्ज में मारे गए प्रेम महतो जिसकी उम्र 32 वर्ष थी।
वह हरला थाना क्षेत्र के शिबू टांड़ गांव का रहने वाला था इससे पहले विस्थापितों द्वारा भी लाठी डंडा चलाने की बात कही जा रही है इसमें दोनों तरफ के लोगों को चोट लगी है।
इसी दौरान फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी घटनास्थल से गुजरी वीस्थापितो ने गाड़ी रोक दी और सीआईएसएफ के वहां के शीशे तोड़ दिए इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने पुनः बल प्रयोग कर लाठी चार्ज कर दिया।

लाठी चार्ज के बारे में पूछे जाने पर बोकारो डीसी विजया यादव ने कहा है कि मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है बीएसएल व सीआईएसएफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि इसे लेकर पूरे देर रात तक वहां हंगामा होता रहा और आज भी बोकारो में बंदी का आवाहन किया गया है जिसका की समर्थन भाजपा आजसू और JLKM नेताओं ने किया है।
इसे लेकर सड़कों पर आज प्रदर्शन देखने को मिलेगा बता दे की बीएसएल में नौकरी की मांग को लेकर इस्पात भवन के सामने आंदोलन चल रहा था। सुबह 8:00 बजे आंदोलनकारी मां पत्नी व बच्चों के साथ कंपनी के गेट पर पहुंच गए थे।

युवा मुख्य गेट जाम कर प्लांट जाने वाले कर्मियों को वहां से गुजर रहे वाहनों को रोका जा रहा था। प्रशासनिक व सीआईएसएफ अधिकारियों से बार बार धक्का मुक्की और की गई बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन में प्रवेश करने के प्रयास के बाद हालत बिगड़ी और इसके बाद लाठी चार्ज cisf के जवानों को करना पड़ा जिसमें की एक युवक की मौत हो गई है। और कहीं युवक उसमें घायल बताए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले को लेकर बोकारो की कांग्रेस की विधायक श्वेता सिंह ने भी अपना समर्थन दिया है इसे लेकर।