गिरिडीह में सहायक अध्यापकों ने मंत्री को सौंपा वेतनमान का ज्ञापन: सुखदेव हाजरा ।

Spread the love

गिरिडीह विधान सभा क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के माननीय मंत्री नगर विकास एवं उच्च तकनीकी शिक्षा व पर्यटन विभाग श्री सुदिव्य कुमार सोनू को गिरिडीह के सहायक अध्यापकों ने समान काम का समान वेतन की आकांक्षाओं को जल्द पूरा करने एवं अन्य समस्याओं के निदान को लेकर आज जिला महासचिव सुखदेव हाजरा के नेतृत्व में एक माँग पत्र सौंपा गया।
जो निम्नवत है।

1 राज्य के सभी सहायक अध्यापकों को समान काम के बदले समान वेतन का लाभ दिया जाय।

2 मृत सहायक अध्यापकों के आश्रित को अनुकंपा का लाभ दिया जाए।

3 गत आंदोलन में रांची सहित विभिन्न थानों में सहायक अध्यापकों पर दर्ज मुकदमे को शीघ्र वापस लिया जाए।

4 पारा शिक्षकों की सेवा 60 से बढ़ा कर 62 वर्ष किए जाएं साथ ही 28अगस्त 2024 को पारा शिक्षकों के साथ हुए समझौते को अविलंब लागू किया जाए।

5 राज्य के करीब 1700 पारा शिक्षकों को गैर शिक्षण संस्थान से डिग्री हासिल करने का हवाला देकर बेवजह कार्यमुक्त किया गया है तत्काल इस विभागीय आदेश को अविलंब वापस लिया जाए।

मंत्री सुदिब्य सोनू को ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधि मंडल

उक्त महत्वपूर्ण मांगो पर सकारात्मक विचार कर आगामी विधान सभा सत्र के दौरान विधान सभा पटल पर प्रमुखता से उठाया जाय।उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव सुखदेव हाजरा ने कहा कि समान कार्य का समान वेतन हमारा जनतांत्रिक अधिकार है सरकार अपने वादे के मुताबिक आकलन पास सहित सभी ग्रेड के सहायक अध्यापकों के उज्जवल भविष्य को लेकर कोई सकारात्मक विचार नहीं कर पाने की स्थिति में राज्य के तमाम पारा शिक्षकों में निराशाजनक की स्थितियां व्याप्त है जो बिल्कुल नाइंसाफी और दुर्भाग्यपूर्ण है।

अगर सभी सहायक अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतर कार्य के बावजूद समान काम के बदले समान वेतन की उपलब्धियां हासिल करने में सरकार आनाकानी करती है तो 4 अगस्त से 7 अगस्त तक विधान सभा का घेराव करेंगे जिसमें सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

मंत्री ने आश्वस्त किया कि अनुकंपा का फाइल कार्मिक विभाग में प्रक्रियाधीन है शहरी क्षेत्र का 4% सालाना वृद्धि,1000 की वृद्धि, 1700 पारा शिक्षकों की सेवा बर्खास्तगी सहित सभी तरह की मांगों पर सरकार गंभीर है बहुत जल्द विभागीय अधिकारियों से पत्र निकलवा कर माननीय शिक्षा मंत्री से इन तमाम मुद्दों पर विस्तृत वार्ता कराते हुए उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। फिलहाल आप सभी संयमित रहें आंदोलन का रास्ता मत अपनाएं आपका जनतांत्रिक हक निश्चित रूप से आपको मिलेगा।

श्री हाजरा ने कहा कि 4 अगस्त से पूर्व सरकार और विभागीय मंत्री एवं अधिकारियों से जल्द वार्ता कराई जाए।

वरना आंदोलन किसी भी परिस्थिति में नहीं रुकेगा।
ज्ञापन समर्पित करने वालों में जिला महासचिव सुखदेव हाजरा के अलावा राज्य प्रतिनिधि मुख्तार अंसारी,गिरिडीह प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार, सचिव मनोज कुमार शर्मा, अजय कुमार साव, नागेश्वर वर्मा, राजदेव तुरी, इद्रीश अंसारी, अजय सिंह, रूही निशा, सुनीता रजक, उषा मेहता, अंजू देवी, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply