झारखंड कर्मचारी चयन आयोग हमेशा विवादों में रहा है और एक बार फिर ITI औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के 930 पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले सप्ताह हुए परीक्षा में नियम की अनदेखी कर 50 आवेदन रद्द हुए थे, फिर भी दर्जनों अभ्यर्थी कई संवर्ग की नियुक्ति परीक्षा में शामिल हो गए ।
बताते चलें कि औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के नियमित और बैकलॉग पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी इस परीक्षा में नियम की अनदेखी कर एक से अधिक संवर्ग की परीक्षा में दर्जनों अभ्यर्थी सामान नाम सामान जन्म तिथि सामान पिता का नाम के शामिल होने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चले कि औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी नियुक्ति परीक्षा के विज्ञापन के क्रम संख्या 13 (7) में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि कोई अभ्यार्थी एक से अधिक ऑनलाइन फॉर्म जमा करता है तो लास्ट वाले उसके आवेदन को ही वैध माना जाएगा साथ ही पहले जमा किए गए सभी ऑनलाइन फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा। इसी नियम के तहत जेएसएससी ने कार्रवाई करते हुए 17 नवंबर को समान नाम, पिता, एवं जन्म तिथि वाले एक से अधिक आवेदन देने वाले 50 अभ्यर्थियों की दावेदारी रद्द कर दी थी। इसके बावजूद दर्जनों ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने में सफल रहे।
बता दे कि झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 930 पदों के लिए 27 28 29 नवंबर को परीक्षा ली गई थी इसमें नियमित के 904 और बैकलॉग के 26 पद शामिल है।
परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग से पूछा है कि समान नाम के आधार पर 50 अभ्यर्थियों की दावेदारी रद्द कर दी गई थी इसके बावजूद सामान नाम वाले अभ्यर्थी एक से अधिक परीक्षा में शामिल होने में कैसे सफल रहे इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की गई है।