झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मद्देनजर दस दिवसीय मुहिम (27 मई से 05 जून) स्वस्थ पर्यावरण सुरक्षित भविष्य अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय, मेसरा परिसर में 251 पौधारोपण सह कपड़े का थैला वितरण मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रसाद मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा उत्पाद एवं मद निषेध की उपस्थिति में किया गया।

मंत्री द्वारा झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ की पर्यावरण के प्रति जागरूकता के इस मुहिम की सराहना की गई। उन्होंने कहा कि ये मुहिम विद्यालय परिसर से लेकर जिला और जिले से राज्य और देश तक फैलेगा जिससे पर्यावरण बेहतर हो।उन्होंने कहा कि वृक्ष भगवान शिव के समान है जो कार्बन डाइऑक्साइड के रूप में विष ग्रहण कर समाज को बचाने का काम करती है।

संघ के महासचिव राहुल कुमार ने स्वस्थ पर्यावरण सुरक्षित भविष्य को गंभीरता से लेते हुए जल जंगल और ज़मीन से इसको जोड़ते हुए निर्मल जल स्वस्थ जंगल शुद्ध भूमि हेतु जागरूकता पे जोर दिया। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष प्रभात, कोषाध्यक्ष अंशुमन , संयुक्त सचिव संदीप , ओम प्रकाश, लोकेश, शुभम, अविनाश, पंकज, अजीत, अभियंता प्रमुख बृजनंदन कुमार, मुख्य अभियंता श्रवण कुमार , अभिनेंद्र कुमार , मोतीलाल पिंगुवा, अमरेश कुमार, हेमंत लोहानी के साथ साथ अभियंताओं के परिवार भी पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थिति रहे । महासचिव ने अबताया कि मोरहाबादी मैदान में पौधा एवं झोला वितरण कार्यक्रम आने वाले दिनों में किया जाएगा। महासचिव द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर का सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया।
