रांची निगम द्वारा सड़कों के किनारे से हटाए गए ठेला-खोमचा को लेकर दुकानदारों ने आज निगम कार्यालय का घेराव किया। इन दुकानदारों ने निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए अपनी रोजी-रोटी का जरिया छिन जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इनकी संख्या लगभाग 300 से अधिक बताई जा रही हैं। घेराव की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को शांत करवाने और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही हैं।
