रातु थाना अंतर्गत सिमलिया के नावाटोली में मुखिया पति हड़प रहे आदिवासी विधवा महिला की जमीन।

Spread the love

आदिवासी जमीन की लूट को लेकर सरकार और पुलिस चाहे कितनी भी बैठक कर कर ले और कड़े निर्देश दे दे। लेकिन उसके बावजूद मामले का निष्पादन जस का तस रह जाता है।

ताजा मामला सिमलिया स्थित रातू थाना की राधो देवी पत्नी स्वर्गीय बुधू लोहरा के साथ घटी है जो सब्जी बेचकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है।



राधो देवी का कहना है कि उनके पति को पूर्वजों ने 14 डिसमिल का एक जमीन का टुकड़ा दिया था जिसमें तीन डिसमिल में वह लगभग 60 से 70 वर्षों से रह रही है।



उस भूखंड में कुछ लोग पहले भी कब्जा बनाने का प्रयास किया था जिसे मेरा मेरा बेटा लखिन्दर लोहरा 3,60000 रुपया दिए थे जिसके कारण जमीन का सभी लोग मिलकर लिखा पीढ़ी कर दिए थे ।

सिमलिया पंचायत का मुखिया जिसका नाम फूलमनी तिर्की हैं वह अपने पति जिसका नाम संजय तिर्की एवं अन्य लोग के साथ मिलकर भूमि में जबरदस्ती कब्जा बनाने का प्रयास कर रही है।

बता दे की 1/05/ 2024 को मुखिया पति जमीन में काम कर रहे थे उस स्थिति में राधो देवी उसे रोकने के लिए गई तो संजय तिर्की अन्य वहां उपस्थित थे। विरोध करने पर छाती और माथा में थप्पड़ मार कर डंडा से मारा जिसमे बाये  हाथ में चोट लगी और घायल हो गई जसलोक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

बताया गया कि  मुखिया पति संजय तिर्की अपनी दादागिरी करता है अपनी पत्नी की मुखिया होने का लाभ उठाता है और ज्यादा पैसा हो जाने से गरीब लोगों पर जबरदस्ती करता है। बता दे की पुत्र के मृत्यु के बाद सभी मिलकर मुखिया को साथ खड़े हो गए जिसमें की लेदा मुंडा, माको मुंडा, महादेव मुंडा मंगल मुंडा महली मुंडा आदि मुंडा सभी सिमलिया ग्रामीण निवासी नया टोली, थाना रातू में घटना की थाना में प्राथमिक दर्ज करने गए थे। थाना में आवेदन देकर कहा गया की मुखिया के पति द्वारा प्राथमिक  नहीं करे धमकी दिया जाता है जिसके कारण डर से प्राथमिकी नहीं हो पाया।

अतः जिला उपायुक्त से मांग की गई है की मुखिया के पति एवं उन लोग पर जबरदस्ती बलपूर्वक भूखंड जिसका खाता नंबर 263 प्लॉट नंबर 3063/ 2808 एवं प्लॉट नंबर 3064 /2808 कुल रकबा 12 डीसिमल पर कब्जा कर रहे हैं। उन सभी नामित व्यक्तियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।


अनुसूचित महिला को न्याय मिल सके उन लोगों ने परिवार को बर्बाद करने एवं जान माल की धमकी भी दिया है। राधा देवी का कहना है की जमीन के सारे कागजात हमारे पास है अब न्यायालय पर भरोसा है सारे कागजात वकील को दे दिया गया है। वही वकील को भी आवेदन नही रजिस्टर्ड पोस्ट करने की धमकी भेजा गया 10 मई को।

Leave a Reply