कांके रोड आवास में धनबाद जिला झामुमो पदाधिकारियों की बैठक, संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन

Spread the love

रांची : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज पार्टी के माननीय केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास के सभागार में धनबाद जिला अंतर्गत सभी स्तर के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा अब तक किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई। आगामी रणनीतियों, जनसंपर्क को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर संगठन को और सशक्त बनाने को लेकर उपस्थित नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे।


इस अवसर पर केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय, केंद्रीय सचिव अभिषेक प्रसाद पिंटू, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह सांसद विजय हांसदा, केंद्रीय सदस्य नीलम मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

बैठक में श्री रमेश टुडू, श्री कामेश्वर महथा, काजी सेराज अहमद, श्री जग्गू महतो, श्री गुरुचरण बास्की, धनबाद जिला अध्यक्ष श्री लखि सोरेन, जिला सचिव श्री मन्नू आलम, महानगर अध्यक्ष श्री मंटू चौहान, महानगर सचिव श्री रामु मंडल के साथ-साथ धनबाद जिला के सभी वर्ग संगठनों के अध्यक्ष एवं सचिव तथा धनबाद महानगर अंतर्गत सभी वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल हुए।


बैठक का उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना, समन्वय बढ़ाना तथा आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए ठोस रणनीति तैयार करना रहा।

Leave a Reply