सिमडेगा जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों में हुड़दंग मचाने एवं युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले लफगों की अब खैर नहीं। पर्यटक स्थलों में इन लफंगों से सख्ती बरतने के लिए पुलिस प्रशासन ने जिले के सभी पर्यटक स्थलों में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी।
एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि नव वर्ष को लेकर कुछ दिन बाद पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि कई पर्यटक स्थलों में लफगों एवं हुडदंगियों की टोली शराब का सेवन कर नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाते रहते हैं। इस कारण कई बार सैलानी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। खास कर महिलाएं एवं युवतियां इन लफंगों के कारण डरी-सहमी रहती है। इसको देखते हुए जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में 15 दिसंबर से पांच जनवरी 2025 तक पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।