भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 19 तारीख को रांची के सभी सरकारी व गौर सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. बता दें कि ये आदेश उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिया गया है. जिनके अनुसार जिला में संचालित सभी कोटि के सरकारी/गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग – KG से वर्ग-12 तक के विद्यालय को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर संबंधित विद्यालय/संस्थान आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की सुसंगत धारा के तहत उत्तरदायी होंगे।

