हिन्दपीढ़ी थाना परिसर मे हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी बाबू राम भगत की अघ्यक्षता मे आने वाले त्योहारो को देखते हुए शान्ति समिति की बैठक की गई जिसमे सभी समुदाय के लोग आये और अपनी अपनी बातो को रखा हिन्दपीढ़ी थाना प्रभारी ने कहा की हिन्दपीढ़ी एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र जिस तरह हिन्दपीढ़ी और यहाँ के लोगो के बारे मे सुने थे यहाँ आने के बाद पता चला सुनी हुई बाते विपरीत है यहाँ के लोग आपसी भाईचार्गि के साथ रहते है यह देख मुझे बहुत खुशी हुई और सभी लोग से अनुरोध है की इसी तरह आपस मे आपसी सौहार्द के साथ सभी त्यौहार मिलकर मनाएं इस बैठक मे डेली मार्केट थाना प्रभारी उत्तम कुमार, साहेब अली, मासूम गद्दी,प्रो हरिंदर सिंह, सागर कुमार, आदिल जहीर, बलबीर सिंह, मोo महबूब, मिलनप्रीत सिंह, देबू तिवारी,जमील गद्दी, अफरोज आलम, मोo फ़िरोज़,बिश्वजीत बोस, अफताब आलम,इबरार गद्दी, जावेद हुसैन, रविशंकर गुप्ता, अफरोज आलम, आलम, मोo सरफराज, अफ्ताब आलम, इंदर सिंह,जमील अख्तर सोनू, नौशाद आलम, दीपक कुमार रवि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
