झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत द्वारा चौकीदारों की 6 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 13वां दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष कृष्णा दयाल सिंह ने की। अपनी 6 सूत्री मांगों में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने हेतु सभी उपायुक्तों को आदेश देना। सेवा विमुक्त चौकीदारों के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन रद्द करने और विज्ञापन निकालने पर रोक लगाने, 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफदारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने का आदेश सभी उपयुक्त को देना चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकालकर नियुक्ति करने पर रोक लगाना आदि प्रमुख है।

कृष्णा दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है कि, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 ( 4) की भावना के आलोक में सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान कराने और 1 जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादार घटवार दिग्वार और सरदारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करने हेतु तत्काल अध्यादेश जारी करें अन्यथा चौकीदारी व्यवस्था में पूस्त दर पुस्त से कार्यरत 95% अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लोग इस व्यवस्था से बाहर हो जाएंगे।

वहीं धरना प्रदर्शन में निमानी पासवान, रमेश पासवान, राजू कुमार राम, बरसा उरांव, फिरंगी मुंडा, अनिरुद्ध महली, एतवा उरांव, दीनेश्वर ठाकुर, कमल देव पासवान आदि उपस्थित थे।