आज दो अक्टुबर बापू वाटिका,मोराबादी से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द व उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर छात्र नेता इमाम सफी के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन सत्याग्रह प्रारंभ किया गया। सैकड़ों छात्र मौजूद रहे। सभी ने महात्मा गांधी,शहीद शेख भिखारी व लाल बहादूर शास्त्री को याद किया और उनके पद चिंह पर चलकर परीक्षा रद्द कराने की शपथ लिया। आन्दोलन में मुख्य रुप से राजेश कुमार रंगीला, कहकशां कमाल, रवि कुमार, योगेश चंद्र भारती, शेख मोहसीन, चंदन कुमार, परवेज आलम, उम्मे हबीबा व अन्य छात्र मौजूद रहे।

प्रेस को संबोधित करते हुए इमाम सफी ने कहा ” बापू के सत्य अहिंसा व सत्याग्रह के मार्ग में चलकर ही भ्रष्टाचार जैसी जटिल बीमारी को रोका जा सकता है। झारखंड में जेएसएससी व जेपीएससी भ्रष्टाचार की पर्याय बन गया है। सीजीएल परीक्षा में इंटरनेट बंद करके भ्रष्टाचार को छूपाने की कोशिश की गई है। छात्र हताश न हों,खूद पर भरोसा रखें गांधी के मार्ग में चलकर परीक्षा रद्द कराएंगे और छात्रों को न्याय दिलाएंगे। इस परीक्षा को बापू ने भगाया गोरो को हम भगाएंगे चोरों को। कहकशां कमाल ने झारखंड के छात्रों से अपील किया ज्यादा से ज्यादा छात्र बापू वाटिका पहुंचे और परीक्षा रद्द कराएं।
