सरहुल को लेकर की गई बैठक धूमधाम से मनाने को लेकर निर्देश।

Spread the love

सरहुल पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में बैठक आयोजित किया गया।

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने किया मौके पर फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल पर्व आदिवासियों का सबसे बड़ा त्यौहार है आदिवासी समाज बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाते हैं इस वर्ष 31 मार्च 2025 को उपवास एवं केकड़ा मछली पकड़ना है एवं 1 अप्रैल 2025 को पूजा एवं सरहुल शोभा यात्रा है केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की ने कहा की शोभायात्रा में लोग ढोल नगाड़ा मांदर महिलाएं लाल पाल साड़ी पुरूष धोती गजी में निकले सरहुल की तैयारी में गांव मोहल्ला सरना अखड़ा कि साफ सफाई करें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा ने कहा की शोभायात्रा समय से पहले निकले ताकि शांतिपूर्वक शोभायात्रा संपन्न हो सके मौके पर केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की संरक्षक भुनेश्वर लोहार विमल कच्छप विनय उरांव सहाय तिर्की कन्दना उरांव बाना मुंडा एवं अन्य शामिल थे।

Leave a Reply