अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी ने अपने ही कोषाध्यक्ष पर प्रताड़ित और शोषित करने का आरोप लगाया है दरअसल पुरा मामला आदित्यपुर थाने का है। जहाँ की सरायकेला खरसावां की रहने वाली लक्ष्मी पडेया जो कि झारखण्ड पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।
लक्ष्मी ने राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 20 वर्षों से बॉक्सिंग खेल रही हूँ जिसमें मैंने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलकर कई पदक जीतकर अपने राज्य एवं अपने पुलिस विभाग का नाम गौरवान्वित की हूँ।

लक्ष्मी ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से राजीव कुमार वर्मा जो वर्तमान में झारखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष है उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया तथा जातिसूचक गाली देकर भी अपमानित किया गया।
लक्ष्मी ने बताया की मैं आदिवासी समुदाय से आती हूँ। जिससे मैं काफी मानसिक परेशानी झेल रही हूँ तथा अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में प्राथमिकी संख्या-01/ 23, दिनांक-01.06.2023 को केस भी दर्ज की है।
लक्ष्मी ने कहा कि राजीव कुमार वर्मा की पहुँच बहुत उपर तक है। कई बार उच्च पदाधिकारियों को सूचित किया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मुझे राजीव कुमार वर्मा द्वारा केस उठाने की धमकी दी जा रही है। मेरे जानमाल की क्षति तथा समुचित कानूनी कारवाई की जाय ।
वही जब बॉक्सिंग के कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद है इसमें कोई सत्यता नहीं है। बेवजह हमें फसाया जा रहा है। मैं इससे डरने वाला नहीं हूं हमने चाईबासा थाना में सारी जानकारी दे दी है।

मैच के दौरान हमें रूम देने के लिए दबाव बनाया गया हमने अनुशासन का पालन करने को कहा जैसे सभी खिलाड़ी रह रहे थे वैसे लक्ष्मी को भी रहने को कहा अनुशासन का पालन तो करना होगा खेल में।
बॉक्सिंग में पद पाने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा जा रहा है मैंने इनके पिता के अंदर काम किया है उनके पति हमारे दोस्त हैं सभी से हमारे व्यवहार के बारे में लोग जानकारी ले सकते हैं की वर्मा कैसा है । वही कबड्डी से पैसे देकर बॉक्सिंग का कोषाध्यक्ष बनने पर पैसे देकर पद पाने की बात पर कहा अगर किसी ने पैसे लेने का आरोप सिद्ध कर दिया तो मैं बॉक्सिंग कोषाध्यक्ष की पद से इस्तीफा देने को तैयार हूं।