
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में उत्साह और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। इस मौके पर Central Coalfields Limited के निदेशक (वित्त) श्री पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री चंद्र शेखर तिवारी ने मुख्यालय में कार्यरत सभी कोयला कर्मियों से आत्मीय भेंट की।

निदेशकगणों ने कर्मियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीसीएल की निरंतर प्रगति और उपलब्धियों के पीछे कर्मियों की कड़ी मेहनत, निष्ठा और समर्पण की अहम भूमिका है।
नववर्ष के अवसर पर निदेशकगणों ने सभी कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में निरंतर सफलता की कामना की। इस दौरान सौहार्द और अपनत्व के प्रतीक के रूप में सभी कोयला कर्मियों को उपहार स्वरूप पेन भी भेंट किया गया। यह पहल प्रबंधन और कर्मियों के बीच मजबूत विश्वास एवं सम्मान भाव को दर्शाती है।