सरहुल पूजा महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधि मंडल ने कहां के शुक्रवार को मोरहाबादी कांके सिंदुवरटोली हरमु हीनु गांव का भ्रमण कर सरहुल शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

इस मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरहुल शोभा यात्रा आकर्षक एवं भव्य बनाने के लिए लोग पारंपरिक परिधान लाल पाड़ साड़ी पुरुष धोती गंजी में शामिल हो सरहुल शोभा यात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल नगाड़ा मांदर के साथ शामिल हो सरहुल शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए गांव घर के खोडहा दल समय से पहले निकले सरना स्थल में पहन पुजार के द्वारा रूढ़िवादी परंपरा के अनुसार मुर्गा मुर्गी की बली देकर पूजा पाठ करें मौके पर केंद्रीय सरना समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का महिला शाखा के अध्यक्ष उषा टोप्पो शीला टोप्पो सोहन कच्छप डॉ परमेश्वर भगत डा मंजु मिंज एवं अन्य शामिल थे।