सीता सोरेन प्रकरण पर कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर कहा कि झूठे वीडियो के सहारे राजनीतिक खेल खेला जा रहा है. बीजेपी और सीता सोरेन पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा करेंगी. इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करेंगे. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि मेरे वीडियो को बीजेपी और सीता सोरेन ने काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया है. मैंने मूल वीडियो में सीता सोरेन का नाम भी नहीं लिया, फिर भी भाजपा की चाल के कारण मेरे खिलाफ झूठ फैलाने के लिए वीडियो को काट-छांट कर प्रस्तुत किया जा रहा है।

झूठ के सहारे जनता को गुमराह करने की कोशिश:-
इरफान ने आगे लिखा है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने अपना स्तर इतना गिरा लिया है कि वह झूठ के सहारे जामताड़ा की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सीता सोरेन, आप इस क्रॉप्ड वीडियो के सहारे चुनाव जीतना चाहती हैं, लेकिन याद रखें कि जामताड़ा की जनता मेरे साथ है और मुझे अच्छी तरह से जानती है। आप चाहे जितने हथकंडे अपना लें, जनता का मुझ पर विश्वास कायम है.’ मुझे बदनाम करने की ये कोशिश न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा पर हमला है बल्कि सच को दबाने की साजिश भी है.