चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार जल्द होने वाला है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होटवार जेल जाकर मुलाकात की थी। इस मुलाकात में मंत्री पद को लेकर सहमति बन गई है। 12वें मंत्री के कोटा को भी इस बार भरा जाएगा। पहले से ही 12वें मंत्री के लिए कांग्रेस और जेएमएम दोनों पार्टियां दावा कर रही थी। इसलिए चंपाई सोरेन के शपथग्रहण के दौरान 12वें मंत्री के रूप में बैद्यनाथ राम को अंतिम समय में ड्रॉप कर दिया गया था। जिसके बाद बैद्यनाथ राम नाराज हो गए थे और इस मामले में मुख्यमंत्री ने खुद बैद्यनाथ राम को मनाया था और आगे उन्हे कैबिनेट में जगह देने का आश्वासन दिया था।
जेल में बंद आलमगीर आलम के इस्तीफे के बाद हो रहे मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस की ओर से इरफान अंसारी और दीपिका पांडे का नाम आगे चल रहा है। जातिगत समीकरण और महिला विधायक होने के वजह से दीपिका पांडे का पलरा भारी नजर आ रहा है।
वही इरफान अंसारी आलमगीर आलम के बाद एकमात्र मुस्लिम विधायक है इसलिए उन्हे आलमगीर की जगह मंत्री बनाया जा सकता हैं।