पूरे राज्य को दीमक की तरह आउटसोर्स खा रही है जिसे हटाना सरकार के प्राथमिकता है और ऐसे में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ को हम आश्वस्त करते हैं इसे मुख्यमंत्री से मिलकर हटाने का काम करेंगे। राजकीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से प्रोजेक्ट भवन घेराव कर रहे कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। डॉक्टर अंसारी मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर श्रमिक संघ के धरना स्थल पर आकर उक्त आश्वासन दिए वहीं उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में विद्युत कर्मियों का मानदेय है उसमें भी बढ़ोतरी को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे साथ ही उन्होंने श्रमिक संघ के सभी मांगों को जांच बताते हुए कहा कि झारखंड की माटी में रहने वाले नौजवानों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है।
मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।

इससे पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के बैनर तले हजारों विद्युतकर्मी संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रोजेक्ट भवन घेराव करने दिन के 12:00 धुर्वा सेक्टर 3 गोलचक्कर मैदान पहुंचकर घेराव के लिए आगे बढ़े । घेराव कार्यक्रम को मौजूद पुलिस कर्मियों ने बलपूर्वक रोकने का काम किया,इस दौरान कर्मियों के साथ धका मुकी भी पुलिस की हुई ।मौके पर डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने मामले को संभाला अन्यथा मामला काफी गरम था । आगे बढ़ने से रुकने के उपरांत श्रमिक संघ के हजारों सदस्यों ने गोल चक्कर मैदान प्रोजेक्ट भवन रास्ते में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी जिससे उसे रास्ते से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
इस अवसर पर अजय राय ने बताया कि मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया इस कमिटमेंट के साथ अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो श्रमिक संघ आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा और जो भी कदम उठाना होगा उठाया जाएगा।

