मतदान केंद्रों पर पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित..।

Spread the love

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज दिनांक- 26 अप्रैल 2024 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) बलों के आवासन स्थलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चल रहे कार्यों की समीक्षा संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक में नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रांची, श्री दिनेश कुमार यादव उपस्थित थे।




जिला के सभी प्रखंडो के किए कार्यों की क्रमवार समीक्षा:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला में मतदान केंद्रों एवं क्लस्टर पर आवासन को लेकर पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त लोकसभा चुनाव 2024 शांति पूर्ण मतदान कराने को लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन को लेकर बनाए जा रहें बेस कैंप में सारी सुविधा को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों से क्रमवार समीक्षा करते हुए ससमय सारा कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।

सारी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मतदान बूथों एवं क्लस्टर में पेयजल/शौचालय/बिजली आदि की सुनिश्चितता को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की सभी दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित हो तथा मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।



केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन को लेकर उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कहा की चुनाव के समय जो भी फ़ोर्स यहाँ रुके उनके लिए बूथों पर जरुरी सभी आवश्यक सेवा सुनिश्चित रूप से होना चाहिए। ताकि उन्हें किसी प्रकार की समस्या बूथों पर रहने के दौरान ना हो। इसलिए सभी सम्बंधित अधिकारी यह पहले से ये देख ले की बूथों पर सभी आवश्यक सेवा ससमय उपलब्ध रहें एवं साथ ही पुलिस पार्टी, पोलिंग पार्टी के लिए भी सारी तैयारी होनी चाहिए। इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।


मतदान बूथों का साफ-सफाई अच्छी तरह से करने के निर्देश:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की मतदान केंद्र का सफाई होना बहुत जरुरी है,चुनाव से पहले साफ-सफाई विशेष रूप से हो जानी चाहिए। मतदान के दौरान मतदान केंद्र और आस-पास गंदगी कही नही हो इसपर सभी ध्यान देंगे।



आवासन स्थल पर समन्वय के लिए कर्मी की नियुक्ति:-

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन को लेकर बनाए जा रहें क्लस्टरों पर एक समन्वय के लिए कर्मी की नियुक्ति किया जाए ताकि ये सभी सम्बंधित अधिकारी से समन्वय करके सारी व्यवस्था ठीक रख सकें, ताकि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के आवासन को लेकर उन्हें कोई परेशानी उत्पन्न ना हो।

Leave a Reply