ED के खिलाफ साजिश के आरोप में पूछताछ के लिए पहुंचे, होटवार जेल के जेलर

Spread the love

रांची: बुधवार को ईडी के खिलाफ साजिश के आरोप में पूछताछ के लिए होटवार जेल के जेलर नसीम खान उपस्थित हुए। जिसके बाद ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ शुरू की गयी। गौरतलब है कि, ईडी ने इस मामले में बीते 6 नवंबर को ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और हेड क्लर्क दानिश को सोमवार को समन भेजा था। ईडी ने 7 को हेड क्लर्क, 8 को जेलर और 9 नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है। 3 नवंबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा की शाम ईडी ने छापेमारी मारी थी। यह छापेमारी मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में ईडी को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी।

प्रेम प्रकाश जेल में चला रहा सिंडिकेट-

ईडी को सूचना है कि, प्रेम प्रकाश बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में अपना सिंडिकेट चला रहा है। ईडी को नुकसान पहुंचाने के लिए क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसपर योजना बना रहा है। इसके लिए किसे कितने पैसे कहां पहुंचाया जाना है, प्रेम प्रकाश इसकी भी योजना बना रहा है।

Leave a Reply