गिरिडीह के डुमरी से विधायक और झारखंड लोक क्रांति मंच (JLKM) के अध्यक्ष जयराम महतो की स्कॉट गाड़ी बीती रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा धनबाद-पुरूलिया रोड पर उस समय हुआ जब विधायक अपने कार्यक्रम से लौट रहे थे।

विधायक की गाड़ी रही सुरक्षित
दुर्घटना उस समय हुई जब स्कॉट गाड़ी विधायक की गाड़ी के आगे चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पीछे चल रही विधायक जयराम महतो की गाड़ी के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय पर ब्रेक लगाया, जिससे उनकी गाड़ी हादसे से बच गई।