छात्रों के हित के लिए आवाज उठाने वाले जयराम महतो ने पुलिस के आंखो में झोंकी धूल, हुए फरार।

Spread the love

गिरिडीह लोकसभा सीट से जयराम महतो के नामांकन दाखिल करने के बाद बोकारो पहुंची रांची पुलिस ने आज दोपहर जयराम महतो को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से उन्हें सभा करने की इजाजत दे दी गई. आपको बता दें कि उन्हें विधानसभा घेराबंदी मामले में गिरफ्तार किया गया था. नगरी थाना कांड संख्या 48/22 में जयराम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।



गिरफ्तारी से पहले भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था. नामांकन को लेकर मौके पर बड़ी संख्या में जयराम महतो के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद जैसे ही जयराम महतो कार्यालय से बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जब पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार कर ले जा रही थी तो कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। गिरफ्तारी के बाद जयराम महतो ने पुलिस से आमसभा करने की इजाजत मांगी, जिसके लिए पुलिस ने जयराम महतो को इजाजत भी दे दी।
इस दौरान जयराम महतो ने कहा था कि वह जनसभा को संबोधित करने के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर देंगे. बताया जा रहा है कि जनसभा को संबोधित करने के दौरान जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकले.

आपको बता दें कि रांची पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने के लिए वारंट लेकर बोकारो पहुंची थी. लेकिन जयराम महतो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस जयराम महतो की गिरफ्तारी के लिए उसके सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक जयराम महतो का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

Leave a Reply