विधायक डुमरी के लिए सम्मान सह अभिनन्दन समारोह शिक्षक समन्वय समिति के द्वारा रखा गया उक्त समारोह में माननीय विधायक डुमरी की गरिमामयी उपस्थिति हुई सर्व प्रथम उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी जी के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किए तथा सहायक अध्यापको की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा दस सहायक अध्यापक को अपने आवास पर आने के लिए कहें ताकि सहायक अध्यापक मुख्य मुख्य समस्याओं को लिखित में लिखकर दे सके उन्होंने आगे कहा की आपलोग की सारी समस्या को आगामी विधान सभा के सत्र में जोर शोर से रखने का काम करूंगा|

प्रदेश सदस्य मुखतार अंसारी ने अनुकंपा व आकलन की परीक्षा में झारखंड के लगभग बाईस क्षेत्रिय भाषा से ली गई परीक्षा लगभग एकतीस हजार सहायक अध्यापक पास किए हैं और द्वितीय आकलन परीक्षा में लगभग नौ हजार सहायक अध्यापक उत्तीर्ण होंगे सभी आकलन पास सहायक अध्यापकों का जेटेट का समान लाभ दिया जाय व अनुकंपा के नियम को शिथिल कर दिवगंत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ अतिशीघ्र मिले एवं सभी बासठ हजार ,सहायक अध्यापक को लोककल्याणकारी सरकार वेतनमान या वेतनमान समतुल्य मानदेय देकर पूर्व वादे को पूरा | इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो ,मुखतार अंसारी प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार महतो एवं सैकडों सहायक अध्यापक शामिल हुए|
