पारा शिक्षकों के कार्यक्रम में पहुंचे जयराम महतो ने कहा हर कदम पर दूंगा शिक्षकों का साथ।

Spread the love

विधायक  डुमरी के लिए  सम्मान सह अभिनन्दन समारोह शिक्षक समन्वय समिति के द्वारा रखा गया उक्त समारोह में माननीय विधायक डुमरी की गरिमामयी उपस्थिति हुई सर्व प्रथम उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी जी के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट किए तथा सहायक अध्यापको की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा दस सहायक अध्यापक को अपने आवास पर आने के लिए कहें ताकि सहायक अध्यापक मुख्य मुख्य समस्याओं को लिखित में लिखकर दे सके उन्होंने आगे कहा की आपलोग की सारी समस्या को आगामी विधान सभा के सत्र में जोर शोर से रखने का काम  करूंगा|

प्रदेश सदस्य मुखतार अंसारी ने अनुकंपा व आकलन की परीक्षा में झारखंड के लगभग बाईस क्षेत्रिय भाषा से ली गई परीक्षा लगभग एकतीस हजार सहायक अध्यापक पास किए हैं और द्वितीय आकलन परीक्षा में लगभग नौ हजार सहायक अध्यापक उत्तीर्ण होंगे सभी आकलन पास सहायक अध्यापकों का जेटेट का  समान लाभ दिया जाय व अनुकंपा के नियम को शिथिल कर दिवगंत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ अतिशीघ्र मिले एवं सभी बासठ हजार ,सहायक अध्यापक को लोककल्याणकारी सरकार वेतनमान या वेतनमान समतुल्य मानदेय देकर पूर्व वादे को पूरा | इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो ,मुखतार अंसारी प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार महतो एवं सैकडों सहायक अध्यापक शामिल हुए|

Leave a Reply