विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने आजसू को बाहर का रास्ता दिखा दिया. आजसू के खाते में सीधे गईं 10 सीटों में से सात सीटें हार गईं. आजसू के खाते में सिर्फ मांडू सीट ही आ सकी. यहां भी जेएलकेएम प्रत्याशी बिहारी कुमार ने 71276 वोट पाकर चौंका दिया. सिर्फ दो सीटों पर आजसू के बीच कांटे की टक्कर रही. लोहरदगा में कांग्रेस के रामेश्वर ओरांव और आजसू की नीरू शांति भगत के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें रामेश्वर ओरांव को 1,13,507 वोट मिले, जबकि आजसू की नीरू शांति भगत को 78,837 वोट मिले. जबकि पाकुड़ में आजसू का खेल समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अकील अख्तर ने बिगाड़ दिया. पाकुड़ में अकील अख्तर को 47,039 वोट मिले. जबकि पहले स्थान पर रहे कांग्रेस के निशात आलम को 1,55,827 वोट मिले थे. जबकि दूसरे स्थान पर आजसू के अज़हर इस्लाम को 69798 वोट मिले।
इन सीटों पर जेएलकेएम ने आजसू का खेल बिगाड़ दिया
जयराम की पार्टी जेएलकेएम ने आजसू का खेल बिगाड़ दिया. जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो खुद डुमरी में 94,496 वोट पाकर जीते, जबकि आजसू की यशोदा देवी 35,890 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर खिसक गईं. ईचागढ़ में जेएलकेएम के तरूण महतो ने 41138 वोट लाकर आजसू का खेल बिगाड़ दिया. आजसू के हरेलाल महतो को 51,029 वोट मिले. जबकि जेएमएम की सविता महतो ने 77552 वोट हासिल कर जीत हासिल की. इसी तरह मनोहरपुर में भी आजसू प्रत्याशी को 41,078 वोट मिले. इस सीट से जेएलकेएम प्रत्याशी दिलबर खाका को 6927 वोट मिले.
जेएलकेएम ने रामगढ़, सिल्ली, जुगसलाई और गोमिया में चौंकाया
जेएलकेएम ने आजसू की पारंपरिक सीट रामगढ़ और सिल्ली में सबको चौंका दिया. रामगढ़ में जेएलकेएम के पनेश्वर कुमार को 70,979 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं आजसू की सुनीता चौधरी को 83,028 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की ममता देवी ने 89818 वोट पाकर जीत हासिल की. सिल्ली में जेएलकेएम प्रत्याशी देवेन्द्रनाथ महतो ने 41,725 वोट पाकर चौंका दिया. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को 49302 वोट मिले. जेएमएम के अमित महतो 73169 वोट पाकर जीते. जुगसलाई में आजसू के रामचन्द्र सहिस को 77845 वोट मिले. जबकि जेएलकेएम के विनोद स्वांसी को 36,958 वोट मिले. इस सीट से जेएमएम के मंगल कालिंदी 1,21,290 वोट हासिल कर विजयी रहे. गोमिया में भी जेएलकेएम की पूजा कुमारी ने आजसू का खेल बिगाड़ दिया. इस सीट से जेएलकेएम की पूजा कुमारी को 59,077 वोट मिले. आजसू के लंबोदर महतो 54508 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गये. इस सीट से जेएमएम के योगेन्द्र प्रसाद 95170 वोट पाकर जीते.