टाइगर जयराम महतो की पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग से मान्यता मिल गयी है. इसके बाद गैर राजनीतिक संगठन झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) को अब “झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा” (JLKM) के नाम से जाना जाएगा. JLKM पार्टी का रजिस्ट्रेशन नंबर 56/042/4\2024 है. पार्टी रजिस्ट्रेशन के बाद जयराम महतो ने नोटिस जारी किया है. उन्होंने कहा कि जो भी इस राजनीतिक दल से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता है वह विधानसभा सीट के लिए अपना दावा कर सकता है. आवेदन पत्र प्रधान कार्यालय धनबाद से प्राप्त किया जा सकता है।

जयराम की पार्टी एक नई क्षेत्रीय पार्टी बनकर उभरी
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद संगठन ने राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराने की घोषणा की थी. जिसे चुनाव आयोग से मान्यता मिल गयी. इसके साथ ही “झारखंड डेमोक्रेटिक रिवोल्यूशनरी फ्रंट” झारखंड में एक नई क्षेत्रीय पार्टी के रूप में उभरी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जयराम महतो और उनकी राजनीतिक पार्टी किस तरफ रुख करती है. क्या पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या किसी गठबंधन में शामिल होगी ।