झोलीवुड प्रीमियर लीग” सेलिब्रिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2024 दिन शनिवार समय सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक जेके इंटरनेशनल स्कूल अगरू रातू रांची झारखंड में होने वाला है। जिसमें झोलीवुड के सारे कलाकार आपको क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, यह क्रिकेट टूर्नामेंट शांति, प्रसन्नता, उत्साह, एकता व प्रेम सारे झारखंड में बाटेंगे, फाइनल मैच भी 3:00 बजे से इसी ग्राउंड में खेला जाएगा
