अनुबंध के आधार पर नियुक्त झारखंड सहायक पुलिसकर्मी की सेवा अवधि आगामी 8 अगस्त से 30 अगस्त के बीच सभी 12 जिलों में( दुमका ,सिमडेगा गुमला ,खूंटी ,पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह पलामू, गढ़वा ,चतरा लातेहार) समाप्त होने वाली है इस संबंध में आगे किसी प्रकार का अब तक गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय से किसी तरह का आदेश जारी नहीं की गई है।


इसलिए सहायक पुलिसकर्मियों के मन में अपने जीवका अर्थात नौकरी जाने का डर सताने लगी है उधर सावन की पूर्णमासी के समय बहन अपने भाई के कलाई में राखी बांधेगी और इस दौरान एक सहायक पुलिस कर्मियों को अनुबंध समाप्ति का लेटर थमाया जाएगा ऐसा प्रतीत हो रही है इसलिए झारखंड सरकार माननीय हेमंत सोरेन से निवेदन होगा कि आप सहायक पुलिस कर्मियों की समस्याओं को कुछ हद तक सुलझाने का काम किया है जिससे उम्मीद और आशा बढ़ गई है अर्थात आप सहायक पुलिस कर्मियों की स्थाई समाधान अनुबंध अवधि समाप्ति से पूर्वी करने का कृपा प्रदान करें ताकि तमाम चितांओं पर पूर्ण विराम लगाया जा सके उपरोक्त विषय एवं समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक समझते हुए सभी मीडिया बंधु से निवेदन होगा कि अपने स्तर से सहयोग एवं आवाज प्रदान कर सरकार तक आवाज पहुंचने में मदद करने की कृपा प्रदान करें ताकि हमारी समस्या उचित मंच तक पहुंच सके इस पुनीत कार्य के लिए सदैव सहायक पुलिसकर्मी आप सभी का आभारी रहेंगे ।
