झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2025 के लिए मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। ये परीक्षाएं 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। मैट्रिक की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. जबकि इंटर की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पर जाना होगा। आपको बता दें कि मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पुराने पैटर्न पर ही होंगी. परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।