झारखंड कैबिनेट की बैठक आज (20 जून) को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आज शाम 4 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरु होगी. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें कई अहम प्रस्तावों पर हेमंत सोरेन सरकार मुहर लगाएगी।

बता दें कि बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी और उन पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, यह बैठक राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे, और सामाजिक कल्याण से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित हो सकती है. यह बैठक झारखंड सरकार की नीतियों और योजनाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.