शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई ,जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. लेकिन इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हुए. दरअसल, इंडिया अलायंस के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक का बहिष्कार किया है. हालाँकि, इंडिया अलायंस की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में भाग ले रही हैं। वह शुक्रवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बैठक में शामिल होने पर संशय था. शुक्रवार रात तक वह दिल्ली नहीं गये. वहीं, इस मामले पर सीएमओ का कहना था कि अभी स्थिति साफ नहीं है कि वह बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं. लेकिन शनिवार सुबह जब वह बैठक में नहीं पहुंचे तो यह साफ हो गया कि वह बैठक में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, अपने हालिया दिल्ली दौरे के दौरान सीएम ने कहा था कि वह नीति आयोग की बैठक में जायेंगे और झारखंड की बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये की मांग करेंगे. भारत गठबंधन के बहिष्कार के बाद फिलहाल संशय की स्थिति बनी हुई है.