झामुमो और कांग्रेस ने 19 अक्टूबर को झारखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सीटों की घोषणा के बाद इंडिया गठबंधन में दरार आ सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद डॉ मनोज कुमार झा आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और झारखंड की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करेंगे।
