सेल्फ स्टडी (6-8 घंटे) द्वारा बिना किसी कोचिंग की सहायता से सिलेक्शन प्राप्त की (उड़ान IAS में इंटरव्यू मार्गदर्शन) बच्चों को ट्यूशन पढ़कर अपना खर्च उठाती थी. मात्र 22 वर्ष उम्र (11-13 JPSC में सबसे कम उम्रमें सफल होने वाली अभ्यर्थी)

इन्हें उड़ान IAS के निदेशक अरुण अग्रवाल ने इनके घर (खूँटी) जाकर पौधा, झारखंड सार संग्रह पुस्तक और 11000/- की सम्मान राशि देकर प्रोत्साहित किया

अरुण अग्रवाल ने इससे पहले बबीता पहाड़िया (दुमका), विष्णु मुंडा (हजारीबाग) तथा सचिन उराँव को भी इसी प्रकार सम्मानित किया है. यह ऐसे सभी सफल अभ्यर्थियों को सम्मानित करने का अभियान है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में सीमित संसाधनों के साथ JPSC में सफलता प्राप्त की है. इस अभियान का उद्देश्य राज्य में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को प्रेरित करना है.