झारखंड सरकार को जनता की परवाह नहीं:- छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय

Spread the love

राजमहल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है. मुख्य प्रतिद्वंद्वी झामुमो और भाजपा के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. इस बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साहिबगंज के भोगनाडीह पहुंचे, जहां बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष रेणुका मुर्मू और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. दरअसल, विष्णुदेव साय राजमहल से बीजेपी प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने गोपालडीह फुटबॉल मैदान पहुंचे थे. जहां उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार ने बड़े पैमाने पर अवैध धन कमाया और धन का पहाड़ खड़ा कर दिया. सरकार के मंत्री से करोड़ों रुपये मिल रहे हैं. यह सरकार अब जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है. उन्हें यहां के लोगों की कोई परवाह नहीं है।

Leave a Reply