गिरिडीह के सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आज कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार है. आज यहां विकास कार्य ठप है. कानूनी व्यवस्था चरमरा गई है. पुलिस प्रशासन सिर्फ उगाही में लगा हुआ है. बिना पैसे के किसी भी कार्यालय में कोई काम नहीं हो सकता। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. व्यापारियों को जेल भेजने की धमकी दी जाती है। रंगदारी नहीं देने पर जान को खतरा है. बाबूलाल ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में राज्य में एक भी उद्योग नहीं लगा. शिबू सोरेन परिवार की सत्ता की भूख ऐसी थी कि उन्होंने अपने ही मुख्यमंत्री को बिना किसी आरोप के इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया।

बाबूलाल ने कहा कि जनता का इशारा और इरादा साफ है. जनता ठगबंधन सरकार की लूट, भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से तंग आ चुकी है। शिबू सोरेन परिवार राज्य को लूटने के लिए सत्ता चाहता है. उन्हें जनता के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में भारतीय गठबंधन की हार हुई है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी हमें अपनी मेहनत और प्रभाव से झारखंड से भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकना है. जिस तरह से बीजेपी ने राज्य का निर्माण किया है, बीजेपी और एनडीए सरकार ही राज्य का विकास कर सकती है. भाजपा को राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के विकास की चिंता है. लेकिन शिबू सोरेन परिवार को अपने परिवार के विकास की चिंता सता रही है।