झारखंड हाई कोर्ट का निर्देश- फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को सड़कों से हटाएं।

Spread the love

झारखंड हाई कोर्ट ने मंगलवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से रांची नगर निगम को मेन रोड, हिनू, बिरसा चौक और लालपुर समेत शहर की अन्य सड़कों से फुटपाथ दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं को तुरंत हटाने को कहा. इसकी जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से दी जानी चाहिए. चीफ जस्टिस डॉ बीआर सारंगी और जस्टिस एसएन प्रसाद की खंडपीठ ने रांची नगर निगम को 15 जुलाई तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया हैराजधानी में जाम की समस्या को राज्य सरकार गंभीरता से ले, अन्यथा वरीय पुलिस अधिकारी को तलब किया जायेगा।


Leave a Reply