राजभवन पहुंचा झारखंड मुक्ति मोर्चा का मार्च में लोहरदगा रांची, गुमला लोहरदगा जिले के जेएमएम के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं कार्यक्रम में गुमला के विधायक भूषण तिर्की समेत कई कार्यकर्ता शामिल है कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र सरकार चेतावनी दिया गया कि एक साजिश के हेमंत सोरेन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है ।

राज्य सरकार विकास का काम कर रही है मगर भाजपा को यह हजम नहीं हो रही है सरकार को और हमारे मुख्यमंत्री को निशाना साधा जा रहा है पार्टी के नेता कार्यकर्ता इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे लगातार और हर दिन पार्टी के नेता कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन का आयोजन करेंगे।

नेताओं ने कहा कि अगर हेमंत सोरेन को करने परेशान करने का प्रयास किया गया तो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे झारखंड का खनिज बाहर जाने नहीं देंगे पूरे झारखंड में आर्थिक नाकेबंदी कर दी जाएगी नेताओं ने कहा कि केंद्र और भाजपा सरकार साथियों हमारे मुख्यमंत्री को परेशान करना बंद नहीं करते हैं तो आने वाले चुनाव में भाजपा का जमानत जप्त कर दिया जाएगा।
