चुनावी बिगुल बजते ही धनबल की झलक दिखने लगती है. कई जगहों से कैश बरामद हो रहा है. .पिछले 17 दिनों में झारखंड पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों के चेकपोस्टों पर वाहन चेकिंग के दौरान 78.63 लाख रुपये बरामद किये हैं. गौरतलब है कि आचार संहिता के दौरान अगर किसी के पास 50 हजार रुपये से ज्यादा कैश पाया जाता है, तो उसकी जानकारी लें. स्रोत पूछा जाएगा. अगर 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश है तो वह आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ जाएगा।

पुलिस ने कब और कहां से कितने पैसे बरामद किए?
14 मार्च : धनबाद के मैथन चेक पोस्ट पर जांच के दौरान कार से दस लाख रुपये बरामद.
18 मार्च: धनबाद के मैथन में पुलिस ने एक कार से 2.91 लाख रुपये जब्त किये.
23 मार्च: बोकारो पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन कारों से करीब 3.50 लाख रुपये बरामद किये.
24 मार्च: लातेहार एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर तीन लाख रुपये बरामद किये गये.
24 मार्च : रामगढ़ एसपी ने बरलंगा मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1.95 लाख रुपये जब्त किये.
27 मार्च: लातेहार के बरियातू में कार से 1.21 लाख रुपये बरामद.
27 मार्च : दुमका में चेक पोस्ट पर जांच के दौरान विभिन्न वाहनों से 16.53 लाख रुपये जब्त किये गये.
29 मार्च: लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान 21.95 लाख रुपये नकद बरामद.
31 मार्च: धनबाद के धनसार में ओला गाड़ी से 5 लाख रुपये जब्त.
01 अप्रैल: जमशेदपुर के कमलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये बरामद.
01 अप्रैल: गिरिडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2.58 लाख रुपये जब्त किये
