झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने अबुआ बजट-2025 एवं नगर निकाय चुनाव पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Spread the love

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को गेस्ट हाउस रामपुर, टाटा रोड ,नामकुम , रांची में *अबुआ बजट-2025 एवं नगर निकाय चुनाव* पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । परिचर्चा में प्रदेश प्रभारी माननीय ग़ुलाम अहमद मीर साहब और सह-प्रभारी श्री प्रसाद सिरीवेला , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश , विधायक दल के नेता श्री प्रदीप यादव , विधायक उप-नेता श्री राजेश कच्छप , माननीय विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं सभी जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, बोर्ड  निगम आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य, प्रदेश अग्रणी संगठन के चेयरमैन /अध्यक्ष उपस्थित हुए।

बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के माननीय महासचिव व झारखंड प्रभारी श्री गुलाम अहमद मीर, माननीय सह प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद उपस्थित थे। इस अवसर पर  माननीय मंत्री, माननीय सांसद, माननीय विधायक , माननीय पूर्व सांसद, माननीय पूर्व विधायकगणों ने राज्यहित में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

Leave a Reply