झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से आज दिनांक 02 फरवरी 2025 को गेस्ट हाउस रामपुर, टाटा रोड ,नामकुम , रांची में *अबुआ बजट-2025 एवं नगर निकाय चुनाव* पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । परिचर्चा में प्रदेश प्रभारी माननीय ग़ुलाम अहमद मीर साहब और सह-प्रभारी श्री प्रसाद सिरीवेला , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश , विधायक दल के नेता श्री प्रदीप यादव , विधायक उप-नेता श्री राजेश कच्छप , माननीय विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं सभी जिला पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, बोर्ड निगम आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य, प्रदेश अग्रणी संगठन के चेयरमैन /अध्यक्ष उपस्थित हुए।



बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के माननीय महासचिव व झारखंड प्रभारी श्री गुलाम अहमद मीर, माननीय सह प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद उपस्थित थे। इस अवसर पर माननीय मंत्री, माननीय सांसद, माननीय विधायक , माननीय पूर्व सांसद, माननीय पूर्व विधायकगणों ने राज्यहित में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।

