झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का झंडा मैदान में बैठक संपन्न ।

Spread the love

झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ  जिला इकाई  के द्वारा  गिरिडीह के झंडा मैदान  शोक सभा का आयोजन के उपरांत  बैठक हुई ।



बैठक की  अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलचंद महतो संचालन जिला महासचिव जमाल अंसारी व जिला प्रवक्ता सलाकत अंसारी संयुक्त रूप से किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रधान महासचिव सुमन कुमार उपस्थित हुए। सर्वप्रथम झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मरहूम जनाब सिद्दीकी जी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआएं खैर की गई  इश्वर/अल्लाह  उसे जन्नत आता फरमाये।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दीकी का  29 दिसंबर को रांची के रिम्स में ब्रेन हेमरेज के कारण इलाज के दौरान असमय मौत हो गई ।।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव सुमन कुमार जी ने कहा कि यह झारखंड के सहायक अध्यापकों दुर्भाग्य है कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष हमारे बीच नहीं रहे।। झारखंड के सहायक अध्यापकों का दुर्भाग्य है  सहायक अध्यापकों के निधन पर सरकार और विभाग के तरफ से   उस परिवार को कफन का पैसा भी नहीं मिलता है। और नहीं उसके परिवार को ₹1 का विभागीय सहयोग भी नसीब नहीं होता है ।।

महासचिव जमाल उद्दीन  अंसारी ने कहा कि आज सड़क दुर्घटन या किसी किसी को हाथी मार देता है तो उसके परिवार को सरकार के द्वारा 4: 50 लख रुपए का सहयोग राशि दिया जाता है ।

किसी कंपनी में कार्य करने वाले कर्मी की मौत हो जाती है तो उसे परिवार को उस कंपनी के द्वारा बहुत सारी फैसिलिटी देती है और उनके परिवार को आर्थिक सहयोग भी देता है।।
मगर सहायक अध्यापक जो शिक्षा के क्षेत्र में रीढ  मानी जाती है जिन्होंने 22 वर्षों तक शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया उनके निधन पर दो गज कफन  पैसा भी न मिलना बहुत ही दुर्भाग्य है ।

मुख्यमंत्री से आग्रह करना चाहता हूं कि जिस तरह से आप कहते हैं कि मैं झारखंड की माटी का बेटा हूं ।
उसी तरह से झारखंड के 62000 सहायक अध्यापक  झारखंड की माटी का बेटा है। उनके साथ न्याय करते हुए आप उनके परिवार को अनुकंपा ईपीएफ जो अपने वादा किया है इन तमाम बिंदुओं पर आप सहानुभूति विचार करते हुए न्याय करें। सरकार दिवंगत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को‌ जल्द से जल्द अनुकंपा का लाभ दे।



निर्णय:-
1— जिला कमेटी यह निर्णय लिया गया है कि गिरिडीह के सभी प्रखंड अध्यक्ष/सचिव अपने अपने प्रखंड कमेटी और संकुल कमेटी से सम्पर्क स्थापित कर 3 दिन के अंदर प्रत्येक प्रखंडो में प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीकी शेख जी के आत्मा की शांति के लिए शोक सभा एवं बैठक करना शुनिश्चित किया जाय। इस बैठक में सभी प्रखंड के सभी  100%सहायक अध्यापकों उपस्थिति हो।।

2– प्रदेश अध्यक्ष मरहूम सिद्दीकी शेख जी के परिवार को आर्थिक सहयोग के लिए प्रत्येक सहायक अध्यापक 200 रूपया का सहयोग राशि निर्धारित किया गया है।।

बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष इमामुद्दीन अली जिला उपसचिव लखन सिंह महिला मोर्चा गीता राज जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार हीरालाल हाजरा गांडेय प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मंडल पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राज्य कमेटी सदस्य मुख्तार अंसारी गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष बीरू मंडल सचिव मोहन पंडित  बिरनी प्रखंड सचिव फिदा‌ हुसैन  गांवा के चंदन कुमार  तीसरी के प्रखंड सचिव पंकज कुमार लखन वर्मा चंदन कुमार जमाल अहमद आदि मुस्लिम अंसारी सैकड़ों  सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।।

Leave a Reply