झारखण्ड तीसरा मोर्चा (झारखंड प्रोग्रेसिव एलायंस) का हुआ गठन।

Spread the love

आज प्रेस क्लब मे झारखण्ड तीसरा मोर्चा के नाम से एक मोर्चा का गठन किया गया।आज की बैठक की अध्यक्षता पूर्व उर्जा मंत्री लाल चन्दन महतो ने किया।

आज की बैठक मे जिन पार्टियो के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही उनमें झारखण्ड पार्टी,एम आई एम( ओवैसी) बहुजन सदान मोर्चा,जन साधारण पार्टी,झारखण्ड जनक्रांति मोर्चा,राष्ट्रीय जयहिंद पार्टी,राष्ट्रीय हिन्द पार्टी,संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी,झारखण्ड नव निर्माण दल,भारतीय आजाद सेना,आम अवाम विकास मोर्चा,झारखण्ड पीपुल्स पार्टी,झारखण्ड युथ असोसिएशन ने उपस्थिति दर्ज कराई है।इस अवसर पर नव नियुक्त संयोजक ने कहा कि अन्य पंजीकृत पार्टियो से संपर्क साधा जा रहा है।आज की बैठक मे ईवीएम हटाने पर प्रस्ताव लिया गया।आज की बैठक में आठ फरवरी को राज्यपाल के समक्ष धरना देने का भी निर्णय लिया गया।आज की बैठक में नौकरशाही में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply