पोद्दार हाइट रातु रोड में बीयोर्स ब्रांड का एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन कंपनी के सीएमडी निलेश करनानी और आशीष बहती ने किया. इस मौके पर बोलते हुए कंपनी के सीएमडी निलेश करनानी और आशीष बहती ने कहा कि हम लोग ऑनलाइन बिजनेस करते आ रहे थे अब ऑफलाइन बिजनेस में आए हैं किया शोरूम झारखंड का पहला शोरूम 1800 स्क्वायर फीट में है. उन्होंने कहा कि देश में अभी हमारे तीन एक्सक्लूसिव शोरूम कालीकट,दिल्ली रांची में तीसरा है.बीयोर्स फैशन ऐसा जो जल्दी मार्केट से आउट नहीं होता है. हमारा कपड़ा ऐसा है जिसे लोग मॉर्निंग वॉक, पार्टी वियर या किसी भी जगह इस्तेमाल कर कंफर्टेबल महसूस कर सकते हैं. शोरूम के संचालक प्रभदीप सिंह और जसदीप सिंह ने कहा कि तो शर्ट या पैंट की खरीदारी पर 15% की छूट और दो से ज्यादा की खरीदारी पर 25% की छूट जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में बराबर दिया जा रहा है. इस मौक़े पर बीयोर्स के प्रोजेक्ट हेड सौरव सक्सेना, राजेश कुमार सेल्स हेड इंडिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।