
नेतरहाट, 20 नवम्बर 2025: झारखंड के पर्यटन मानचित्र पर एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए आज नेतरहाट में राज्य का पहला जंगल सफ़ारी विधिवत रूप से शुरू किया गया। उद्घाटन झारखंड के माननीय पर्यटन मंत्री श्री सुदिव्य कुमार द्वारा किया गया।
यह पहल झारखंड पर्यटन विभाग और वन विभाग के संयुक्त प्रयासों से साकार हुई है। इसका उद्देश्य पर्यटकों को नेतरहाट की प्राकृतिक सुंदरता, जैव-विविधता और समृद्ध वन संपदा से और करीब से रूबरू कराना है।


पर्यटन मंत्री ने कहा — “नेतरहाट झारखंड का प्राकृतिक रत्न”
उद्घाटन अवसर पर मंत्री श्री सुदिव्य कुमार ने नेतरहाट के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा:
> “नेतरहाट झारखण्ड का प्राकृतिक रत्न है। जंगल सफ़ारी की शुरुआत से पर्यटक अब घने जंगलों, विविध वन्यजीवों और अनछुए प्राकृतिक सौन्दर्य का सुरक्षित व व्यवस्थित अनुभव ले सकेंगे। यह पहल पर्यटन को नई दिशा देगी और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार एवं आजीविका के नए अवसर तैयार करेगी।”
सस्टेनेबल और एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा
जंगल सफ़ारी परियोजना पूरी तरह पर्यावरण-अनुकूल सिद्धांतों पर आधारित है। इसके अंतर्गत—
मार्गदर्शित जंगल सफ़ारी
प्रशिक्षित गाइड
सुरक्षा मानकों का पालन
वन्यजीव संरक्षण के निर्देश
पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंधन
सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। यह पहल सस्टेनेबल टूरिज़्म, इको-टूरिज़्म और एडवेंचर टूरिज़्म को मजबूती देगी।

स्थानीय समुदायों को मिलेगा लाभ
जंगल सफ़ारी से नेतरहाट और आसपास के क्षेत्रों में—
रोज़गार
स्थानीय उत्पादों की बिक्री
गाइडिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अवसरों
में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सीधा लाभ मिलेगा।











