झारखंड का पहला टाइगर सफारी प्रोजेक्ट लातेहार में बनेगा, मुख्यमंत्री ने देखा प्रेजेंटेशन ।

Spread the love

झारखंड को पर्यटन के नए आयाम देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को अपने कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय में लातेहार जिले में प्रस्तावित राज्य के पहले टाइगर सफारी प्रोजेक्ट का प्रेजेंटेशन देखा।


अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि यह प्रोजेक्ट लातेहार जिले के पुटूवागढ़ क्षेत्र में बनेगा, जो पलामू टाइगर रिजर्व से बाहर का इलाका है। इसे बेतला नेशनल पार्क के नजदीक तैयार किया जाएगा। प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है।

टाइगर सफारी बनने से डाल्टनगंज, बरवाडीह और मंडल डैम क्षेत्र के ग्रामीणों को रोजगार और आजीविका के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, यह सफारी पलामू टाइगर रिजर्व के इको-टूरिज्म सर्किट (नेतरहाट-बेतला-केचकी से मंडल डैम तक) को और सशक्त बनाएगा।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि परियोजना का क्रियान्वयन सभी मानकों का पालन करते हुए किया जाए, ताकि यह राज्य में पर्यटन और वन्यजीव संरक्षण दोनों के लिए मील का पत्थर साबित हो।

इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) परितोष उपाध्याय, पीटीआर के फील्ड डायरेक्टर एस.आर. नाटेश, उप निदेशक प्रजेश जेना और कंसल्टेंट अशफाक अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply