झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज विधानसभा में अपनी सरकार के बहुमत परीक्षण का सामना करेंगे। मौजूदा संख्या बल को देखते हुए इसे महज औपचारिकता ही माना जा रहा है. विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के बाद कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. राज्य में झामुमो, राजद और कांग्रेस कोटे से मंत्री बनाये जायेंगे. वहीं, फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देर रात अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की।

इस बैठक में फ्लोर टेस्ट और कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रदीप यादव ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि फ्लोर टेस्ट जीतना मुश्किल नहीं है क्योंकि हमारे पास पर्याप्त संख्या है. राजभवन से मंजूरी मिलने के बाद आज दोपहर तीन बजे से बिरसा मुंडा स्टेडियम में मंत्रियों के शपथ लेने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही कैबिनेट विस्तार भी किया जाएगा. वहीं, सोरेन सरकार पर बीजेपी ने कहा है कि राज्य में भ्रष्ट सरकार लौट आई है।
