झारखंड के नए राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे रांची, सीएम हेमंत सोरेन और स्पीकर समेत मंत्रियों ने किया स्वागत।

Spread the love

रांची- झारखंड के मनोनीत राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. मनोनीत राज्यपाल संतोष गंगवार का हवाई अड्डा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वागत किया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री रामेश्वर ओरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, मंत्री इरफान अंसारी, विधायक कल्पनासोरेन, राज्य के मुख्य सचिव एल ख्यांगते, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अनुराग गुप्ता, कैबिनेट सचिवालय एवं समन्वय विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने उन्हें बधाई भी दी।

Leave a Reply