रांची के प्रसिद्ध समाजसेवी युवा धड़कन की आवाज जितेंद्र सिंह पिछले दिनों हजारों लोगों के साथ अरगोड़ा मैदान में सदस्यता ग्रहण किया था।
जिसे देखते हुए आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने अपने रांची स्थित आवास में उन्हें आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह रांची महानगर का प्रभारी मनोनीत किया है ।
इस मौके पर पार्टी सुप्रीमों सुदेश महतो ने बताया कि इनके प्रगतिशील नेतृत्व से पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी। जितेंद्र सिंह के पास कार्य करने का बेहतरीन विजन है जो मुझे दिखता है हमारा और इनका आईडियोलॉजी एक है इसका भरपूर फायदा पार्टी को मिलेगा और जन-जन तक लोगों तक पहुंचेगी। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत और सिल्ली के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो मौजूद रहे उन्होंने बुके देकर सम्मानित किया।
वही पार्टी में पद पाकर युवा नेता जितेंद्र सिंह ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरी निष्ठा और लगन से मेहनत कर इसकी भरपाई करेंगे।
आने वाले दिनों में इसका परिणाम सभी लोगों को दिखेगा उन्होंने बताया कि मैं लंबे चौड़े भाषण नहीं देता हूं काम करने पर विश्वास रखता हूं और जो वायदे किया है उसे निभाऊंगा।