जेएलकेएम कल करेंगे फार्मेसी काउंसिल में धरना-प्रदर्शन : देवेंद्रनाथ महतो।

Spread the love

झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल में नियम संगत झारखंडी सदस्यों को नामित करने की मांग तेज हो रही है। नियम के विरुद्ध गैर झारखंडी व गैर सरकारी पदाधिकारीयों को चयन होने से विवाद लगातार बढ़ती जा रही है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा कल बुधवार को फार्मेसी काउंसिल कार्यालय बरियातू के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे।संगठन के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने आज सामूहिक प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पत्राचार करने के बाद विभागीय अवर सचिव से मुलाकात कर अनियमितता की विस्तृत जानकारी साझा किया है। फिर भी सरकार की उदासीनता लगातार बरकरार है। जिसे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रही है। ससमय छात्रों के सुचारू शिक्षण संचनालन नहीं हो पा रहा है।साथ ही श्री महतो ने कहा कि आंदोलन की संपूर्ण तैयारी कर लिया गया है। विभागीय व प्रशासनिक सूचनार्थ दे दिया गया है।बताते चलने की वर्तमान निबंधक सह सचिव का कार्यकाल 13 अप्रैल 2025 को ही समाप्त हो गया है।

Leave a Reply